शेड्यूल के अनुसार 34 टेस्ट (29 सब्जेक्टवाइज तथा 05 कंप्लीट टेस्ट) के साथ व्यवस्थित अभ्यास।

टेस्ट शेड्यूल के अनुसार संपूर्ण पाठ्यक्रम नोट्स (Math & Reasoning के अलावा) उपलब्ध होंगे।

टेस्ट की पीडीएफ उपलब्ध होगी जिसका प्रिंटआउट निकाल कर OMR पर टेस्ट दिया जा सकता है।

सभी प्रश्नों की विस्तृत व्याख्या उपलब्ध करवायी जाएगी, ताकि एक प्रश्न से कई प्रश्नों की तैयारी हो सके। Explanation PDF टेस्ट होने के बाद उपलब्ध होगी जिसको डाउनलोड करके प्रिंटआउट निकाल सकते है।

लाइव टेस्ट खत्म होने के अनलिमिटेड बार Attempt कर सकते है।

टेस्ट का माध्यम केवल हिंदी भाषा होगा।

टेस्ट सीरीज की विशेषताएँ

संपूर्ण पाठ्यक्रम का मानक बहुविकल्पीय प्रश्नों (MCQs) के माध्यम से व्यापक कवरेज।

निर्धारित समय में प्रत्येक विषय की व्यापक कवरेज।

तथ्यात्मक तथा अवधारणात्मक- दोनों प्रकार के प्रश्नों की समानुपातिक उपस्थिति।

सही उत्तर के चुनाव की विभिन्न युक्तियों, जैसे एलिमिनेशन मेथड, विशिष्ट शब्दों की पहचान से सही उत्तर तक पहुँचना आदि, के प्रयोग का अभ्यास।

गहन विश्लेषण और सुधारात्मक उपायों के माध्यम से अंको में सुधार।

प्रश्न पत्र में बहुविकल्पीय प्रकार के 100 प्रश्न होंगे।

मूल्यांकन में ऋणात्मक अंकन किया जाएगा, जिसमें प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/3 अंक काटे जाएँगे।


Card image cap

PSI Second Paper (GK & GS) Online Test Series 2025

By Cosmos Current Affairs

₹1,199/- (GST Included) 1,999/-

Validity 365 Days

View
Buy Now